यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 24 जिलों में बुधवार को मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:30 बजे से ही शुरू हो गई है। पहले चरण में 24 जिलों के 230 स्थानीय निकायों के 4095 वार्डों के लिए मतदान होगा है। इसके लिए कुल 1,09,26,972 वोटर 26,314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। पहले चरण के लिए 15,997 पुरुष और 10,317 महिला प्रत्याशिय चुनाव लड़ रहे है।
पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होना है उनमें गोरखपुर, कानपुर ,उन्नाव, देवरिया, बस्ती जैसे जिले शामिल हैं। गौरखपुर मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद भी है। वहीं मुरली मनोहर जोशी का संसदीय क्षेत्र कानपुर भी शामिल है।
राज्य में कुल 16 नगर निगमों, 198 नगर पालिकाओं और 438 नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि पहले चरण में राज्य के 24 जिलों में मतदान होने है। वहीं दूसरे चरण में राज्य के 25 जिलों के मतदाता 26 नवंबर को होगा। तीसरे चरण में 29 नवंबर को बाकी 26 जिलों के मतदाता स्थानीय चुनाव के लिए मतदान करेंगे। मतदान के लिए कुल 11,389 मतदान केंद्र बनाए गये हैं।
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 324 अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों के 1091 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जा रही है। इस चरण में अति संवेदनशील 1255 मतदान केंद्र व 4176 बूथ चिह्नित किए गए हैं। बता दे कि राज्य में कुल 16 नगर निगमों, 198 नगर पालिकाओं और 438 नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं।