मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई इस दौरान कई अहम फैसलों को मंजूरी दे दी गई है। इस बैठक में गाजियाबाद में पॉलिटिक्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाए जाने पर मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए 198 करोड़ की लागत आएगी। करीब दो साल में ये पॉलिटिक्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो जाएगा।
बता दें कि इस इंस्टीट्यूट में एक से एक बड़े नेता लेक्चर देने आएंगे। बता दें कि ये देश का पहला सबसे बड़ा पॉलिटिक्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होगा। ये इंस्टीट्यूट 60 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा। यह पॉलीटिकल इंस्टीट्यूट नगर विकास विभाग के अधीन होगा। सरकार यहां सरकारी खर्च से कई सुविधाएं विकसित करने की योजना बना रही है।
जानकारी के मुताबिक यहां पेयजल की व्यवस्था को भी बेहतर किया जाएगा। इसके लिए झांसी के माताटीला डैम से पानी लेकर वहां के लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया कराया जाएगा। इसके के लिए 600 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी मिली है, जो केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत शुरू की जाएगी।
अन्य फैसलों को लेकर सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक से यूल बनाने के लिए क्रूड योजना को पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जा रहा है इसके लिए 100 करोड़ खर्च आएगा, जिसे लखनऊ में स्थापित किया जाएगा जिसे कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है।