उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का रविवार को मतदान पूरा हो गया। इस दौरान औसत 48.76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। जो पिछले चरण के चुनाव में अपेक्षा से 5 फीसदी ज्यादा है। दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ समते 25 जिलों की 6 नगर निगम 71 नगरपालिका 132 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ। जिलों में शांती पूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
तीसरे और अंतीम दौर के लिए चुनाव 29 नवंबर को होगा। इसमें पांच नगर निगम 76 नगरपानिका और 152 नगर पंचायतों के लिए चुवान होंगे। तीनों चरणों के लिए चुनाव के नतीजे 1दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इसके लिए गणना सुबह 8 बजे से शुरु की जाएगी।
दूसरे चरण के लिए मतदान औसत 48.76 फीसदी दर्ज किया गया इसके तहत अंबेडकर नगर में 65.8, अमरोहा में 61.65, अलीगढ़ में 51.41, इटावा में 53.85 प्रतिशत वोट पड़े। इलाहाबाद में 34.20, गाजियाबाद में 46.9, गौतमबुद्ध नगर में 61.65, देवरिया में 57.29, पीलीभीत में 63.8, फरूर्खाबाद में 58.53, बलिया में 60.05, बहराइच में 54.8 फीसदी वोट पड़े। बांदा में 63.64, भदोही में 64.23, मुजफ्फरनगर में 63.17, मथुरा में 46.88, मैनपुरी में 58.68, रामपुर में 54.87, लखनऊ में 37.57 फीसदी वोट पड़े। ललितपुर में 64.97, वाराणसी में 44.39, श्रावस्ती में 64.05, शाहजहांपुर में 59.03, संत कबीर नगर में 67.59 और सुल्तानपुर में 58.76 फीसदी मत पड़े।