आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी एक बार फिर से कांग्रेस को पटखनी देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मोदी सरकार की तरफ से अमेठी को दो बड़ी सोगात देने जा रही है। यहां वह डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल बैंकिंग सेवा का शुभारंभ करेंगी। पिंडारा ठाकुर गांव में डिजिटल विलेज की शुरुआत होगी।
वहीं दूसरी तरफ अमेठी के प्रधान डाकघर में आईबीपीवी यानी भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवा को शुरू किया जाएगा। इसके माध्यम से लोगों को खाता खुलवाने के लिए किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई पूरी नहीं करनी पड़ेगी। पैसे निकालने और जमा करने के लिए भी अब बैंक की लंबी कतारों में खड़े होने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अब पैसे निकालने और जमा करने के लिए अंगूठा लगाना होगा।
डिजी गांव पिंडारा ठाकुर में कामन सर्विस सेंटर के साथ ही 206 कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसमें वाईफाई चौपाल, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता, एलईडी बल्ब निर्माण, सेनेटरी नैपकिन बनाने की यूनिट आदि शामिल है। इन सब में ग्रामीणों के लिए भी रोजगार मिल सकेगा। इतना ही नहीं लोगों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए यहां 2 जीबी डाटा 15 दिन के लिये बेहद सस्ते दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्यक्रम के समापन के बाद स्मृती ईरानी आज शाम साढे चार बजे सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए निकल जाएगी।