केद्रीयमंत्री अरुण जेटली आज से एक हफ्ते के लिए अमेरिकी दौरे पर है। इस यात्रा के दौरान वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्वबैंक की सालाना बैठक पर चर्चा करेंगे। यहां वितमंत्री अरुण जेटली वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुख्य अधिकारियों और विदेशी निवेशकों के साथ मुलाकात करेंगे। यात्रा के पहले दौर में जेटली ९ अक्तूबर को न्यूयॉर्क जाएंगे जहां पर बैंक ऑफ अमेरिका और उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित एक निवेशक बैठक में हिस्सा लेंगे।
एक हफ्ते की यात्रा के दौरान जेटली भारतीय अर्थव्यवस्था पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही गोलमेज निवेश बैठक के विषय पर भी अपनी राय देंगे। वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भारत में कर सुधारों को भी संबोधित करेंगे।