आधार की प्राइवेसी को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नया कोर्ड शामिल किया है जिसकी सहायता से आधार को और अधिक सुरक्षित किया जा सकेगा। UIDAI ने क्?यूआर कोड (QR code) उपलब्?ध कराया है जिसे सुरक्षा के लिहाज से अच्छा माना जा रह है। जानकारी के मुताबिक आधार धारक की विश्?वसनीयता को इसके जरिए ही सुनिश्?चित किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया में आधार नंबर का खुलासा नहीं होगा और न ही बायोमेट्रिक्?स का।
नया क्?यूआर कोड जो अब फोटो के साथ आता है, का उपयोग ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है। इससे व्?यक्?तिगत डेटा की हैकिंग नहीं हो पाएगी। अब 12-अंको वाले आइडेंटीफिकेशन नंबर को छिपाकर अपनी पहचान बताई जा सकेगी। यानि केवल गैर-संवेदनशील विवरण जैसे नाम, पता, फोटो जन्?म की तारीख को बताना होगा। इसे ऑफलाइन यूजर वेरिफिकेशन के लिए उपयोग किया जा सकता है।