शिवसेना और भाजपा के बीच की दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों पार्टियों के बीच पिछले कुछ महीनों से दोनों पार्टियों के बीच ताना कसी चल रही हैं। कांग्रेस शिवसेना से नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर ठाकरे की खुशी और अच्छे स्वास्थ के लिए कामना की है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा कि श्री उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं। शिवसेना और भाजपा के बीच बढ़ती तनातनी के बीच उनकी इस शुभकामनाओं के कई मायने निकल कर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा और शिवसेना में टकराव शुरू हो गया है। दोनों दल विधानसभा चुनाव में अलग-अलग उतरे थे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
उद्धव ठाकरे के जन्मदिन को लेकर मुंबई से लेकर देशभर के तमाम कार्यालय पर शिवसेना जश्न मनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं बीजेपी की नाकामी को लेकर हमला भी कर रही है। हालांकि ये तो साफ हो चुका है कि आगामी चुनाव में शिवसेना एवं भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी।