उत्?तराखंड बोर्ड के १०वीं और १२वीं क्?लास के रिजल्?ट कल यानी ३० मई, २०१९ को जारी होंगे। बोर्ड ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि रिजल्?ट गुरुवार की सुबह १०.३० बजे जारी किए जाएंगे। रिजल्?ट बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जारी होगा। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट examresults.net और indiaresults.com पर देख पाएंगे।
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने १०वीं और १२वीं बोर्ड परीक्षाएं १ मार्च २०१९ से २७ मार्च २०१९ तक आयोजित कराई थी। इस बार १०वीं क्लास की परीक्षा में कुल १.४९,९५० छात्र और १२वीं की परीक्षा में १,२४,८६७ छात्र शामिल हुए थे।
पिछले साल कक्षा १०वीं में कुल पास होने वाले छात्र ७४.५७ प्रतिशत दर्ज किए गए। वहीं कक्षा १२वीं में कुल ७८.९७ प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
ऐस करें अपना रिजल्ट चेक -
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
-वेबसाइट के होमपेज पर 'UBSE Class 10th Result 2019? या ?UBSE Class 12th Result 2019? के लिंक पर क्लिक करें।
-नया पेज खुलेगा। लॉगिन करने के लिए अपना नाम, रोल नंबर/ एडमिट कार्ड नंबर/हाल टि?कट नंबर और जन्?मतिथि का विवरण भरें।
-लॉगइन और रिजल्ट चेक करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-रिजल्?ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे भविष्?य में अपने पास सुरक्षित रखने के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें।