भरातीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के दो मंत्री और छह विधायक नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो गए हैं।
नेशनल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थॉमस संगमा ने कहा कि हमारी पार्टी के ८ मंत्री और विधायकों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा है कि नेशनल पीपुल्स पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। भाजपा की विचारधारा सही नहीं है। यह धर्मनिरपेक्ष पार्टी नहीं है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव २०१९ के साथ अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी साथ होंगें। जैसा की आप जानते हैं कि राज्य की ६० विधानसभा सीटों में से ५४ के लिए उम्मीदवारो के नामों पर भाजपा के संसदीय बोर्ड ने रविवार को मुहर लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोमवार को जारपुम गामलिन ने भाजपा की अरुणाचल इकाई के अध्यक्ष तापिर गाओ को अपना इस्तीफा भेज दिया था। बहरहाल एनपीपी ने पूर्वोत्तर में २५ सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है। पार्टी ने मेघालय के लिए प्रत्याशी की सूची जारी कर दी है। अन्य क्षेत्रों के लिए नाम शीघ्र जारी करने की संभावना है।