दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्रांई) ने केबल टीवी के लिए नए टैरिफ लागू करने के आदेश दिए थे। इसके तहत कहा गया था कि ट्राई ने सभी मल्टी सर्विस ऑपरेटर्स और लोकल केबल ऑपरेटर्स को 29 दिसंबर से नए टैरिफ्स को लागू करना था। लेकिन अब ट्रांई ने इस समयसीमा को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। यानी अब यूजर्स 31 जनवरी तक अपना मनपसंद चैनल चुन सकते हैं।
ट्रांई द्वारा बनाए गए नए नियमों के मुताबिक सर्विस प्रोवाइडर्स ने यूजर्स को अपने हिसाब से चैनल चुनने के लिए कुछ और समय देने की बात कही है। इसी के चलते समयसीमा को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि ट्रांई द्वारा बनाए गए नियम के मुताबिक अब किसी भी चैनल को देखने के लिए यूजर्स को चैनल पर उसके पैसे यानी एमआरपी लिखी हुई दिखेगी। इतना ही नही इस नए नियम की वजह से डीटीएच या केबल उपभोक्ताओं को कम पैसे में टीवी चैनल चुनने की आजादी भी होगी।
ट्रांई के नए नियम के तहत टेलीविजन सेवाओं के लिए उपभोक्ताओं पर मासिक बिल का भार भी पहले से घट जाएगा। नई नियम के अनुसार टीवी दर्शकों को 100 फ्री टू एयर चैनल में 26 चैनल दूरदर्शन 130 रुपए में मिलगे। इस नियम की वजह से ट्रांई ने प्रसारण और केबल सेवाओं के लिए नया फ्रेमवर्क बनाया है।
Latest Stories
Also Read
CORONA A VIRUS? or our Perspective?
A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.