भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज गोवा में समापन होने जा रहा है। 8 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत शारुखान द्वारा की गई थी। इस समाहरोह के समापन के दौरान दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन को पर्सनालिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार और कनाडा के मशहूर फिल्मकार एटम अगोयन को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा।
इस समाहरोह में कई कलाकारों ने अपना बेहतरीन प्रदक्शन दिखाया। मशहूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने कला अकादमी में अपनी मास्टर क्लास लगाई, जिसमें फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत ने उनसे क्रिएटीविटी और स्क्रिप्ट से जुड़े सवाल किए। इस समाहरोह की खास बात यह है कि इस महोत्सव में दर्शकों को विभिन्न भाषओं की बेहतरीन फिल्में देखने को तो मिली ही, साथ ही सिनेमा जगत की बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ मास्टर क्लासेस और पैनल डिस्कशन्स जैसे कार्य़क्रम भी उनके लिए खास रहे।
गौरतब है कि गोवा में जारी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ विशेषज्ञों ने फिल्मों की बारिकियों के बारे में दर्शकों के साथ अपने सुझाव को भी साझा किया। इस समाहरोह में फिल्म तकनीक और व्याव्सायिक पक्ष पर भी बात हुई।