गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के पाटण, नाडियाड और अहमदाबाद में तीन रैलियां करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बनासकांठा जिले के सैगम, आणंद के एनक्लेव और बरसाड, वडोदरा के दभोई में चार रैलियों को संबोधित करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज चार रैलियों को संबोधित करेंगे। राहुल थराड, विरमगाम, सावली और गांधीनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार को थम जाएगा।
दूसरे चरण के लिए14 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। इस चरण में 93 सीटों के लिए मतदान होगा। इसलिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है।
बहरहाल पार्टियां कई जगहों पर रोड़ शो कर करने वाली थी लेकिन आज पुलिस प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है।
बता दे कि पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने रविवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के आकड़े जारी किे थे। जिसके तहत 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। गौरतलब है कि ये वोटिंग 9 दिसंबर को हुई थी। पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान किए गए थे। बहरहाल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।