सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का रामलीला मैदान में भूख हड़ताल का आज पांचवां द?िन है। अन्?ना हजारे ने कल कहा है क?ि जब नरेंद्र मोदी सरकार कृषि उत्पादन के लिए उचित पारिश्रमिक समेत दूसरी मांगों को पूरा करने का रोडमैप तैयार करके लाएगी तभी वह अनशन समाप्?त करेंगे।
बता दें कि समाजसेवी अन्ना हजारे के सक्षम किसान, सशक्त लोकपाल और चुनाव सुधार सहित 11 सूत्रीय मांगों पर प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्रियों के बीच चर्चा हुई। अन्ना हजारे से मंगलवार देर शाम महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश दत्तात्रेय महाजन अन्ना से मिलने रामलीला मैदान पहुंचे थे जहां उन्होने एक बंद कमरे में दो घंटे से ज्यादा बातचीत की।
इस दौरान अन्?ना ने भी मंत्री गिरीश महाजन को बताया क?ि सरकार अगर उनकी मांगों को मानती है तो वह अपनी भूख हड़ताल समाप्?त कर सकते है। हालांक?ि अन्?ना ने मंत्री गिरीश महाजन से साफ कह द?िया है क?ि मांगों को मानने वाली बात सरकार को ल?िख?ित में देना होगा।
आपको बता दें कि अन्ना के उपवास के पांचवें दिन उनका 5.5 किलोग्राम वजन कम हो गया है और वह थका हुआ महसूस कर रहे हैं। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने सोमवार को अन्ना से मुलाकात की थी और कथित रूप से उन्हें आश्वस्त किया था कि मोदी सरकार उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए तैयार है।