भारत में टिकटॉक (TikTok) एप का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बूरी खबर है भारत में टिकटॉक एप को बैन कर दिया गया है। मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से इस एप को हटा दिया गया है। यानी अब नए यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। ये एप बाइटडांस टेक्नोलॉजी कंपनी की है। जो बहुत ही लोक प्रिय एप है और इसके भारत में तकरीबन १२० मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है।
हालांकि इस एपको लेकर भारत में लगातार विवाद खड़ा हो रहा था। टिक टॉक ऐप के जरिए देश में अश्लीलता फैल रही थी और साथ ही लोग इस प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री परोस रहे थे, जिसकी वजह से मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से इस एप को बैन करने का आदेश दिया था। बता दें िक कई युवा रोजाना इस एप पर अपना वीडियो अपलोड करते थे जो काफी वायरल भी होता था।
बहरहाल मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट ने टिकटॉक को लेकर बड़ा फैसला सुनाते हुए भारत में इसको बैन करने का आदेश दिया है। बता दें कि चाइनीज ऐप पर बैन लगाने के लिए कोर्ट ने बाइटडांस टेक्नोलॉजी कंपनी से अपील की थी, लेकिन इसको कंपनी ने ठुकरा दिया था।
टिक टॉक एप को लेकर कोर्ट ने गूगल और ऐप्पल से ब्लॉक करने का आग्रह किया तो, गूगल अपने गूगल प्ले स्टोर से ऐप को ब्लॉक कर दिया है। वहीं, ऐप्पल की तरफ से इस ऐप को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है।