दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर रविवार शाम पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीण सेवा चालक और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई का वीडियों वायरल होने के बाद अब यह मामला राजनीतिक तौर पर गरमाता जा रहा है। राज्य की आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली पुलिस के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस घटना को निंदनीय और अनुचित बताते हुए लिखा- 'मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस की बर्बरता बहुत निंदनीय और अनुचित है। मैं पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं। केजरीवाल ने आगे लिखा - दिल्लीवासियों की सुरक्षा जिसके जिम्मे हो, उन्हें डकैतों में बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
वहीं इस घटना को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि जहाँ तक मुझे याद है दिल्ली में भाजपा के सात सांसद चुने गए थे। उनका कुछ अता-पता है? उनकी पार्टी की पुलिस आम आदमी को सड़क पर घसीट रही है। कोई सांसद कुछ करेगा या सब अगले चुनाव तक कमेंट्री करके पैसा कमाने में बिजी हैं?
गौरतलब है कि दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर रविवार देर शाम सिख ग्रामीण सेवा चालक और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई। इस बीच चालक सरदार ने कृपाण निकाल ली। इसके बाद पुलिसवालों ने इकट्ठा होकर बीच रोड पर चालक सरदार और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी।करीब आधे घंटे तक मुखर्जी नगर मेन रोड पर चालक सरदार को पुलिस पीटती रही। सरदार को कोई लाठी से मार रहा था, कोई डंडा से तो कोई लात घूसों से।