स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी, प्रमुख सेनानी और काकोरी कांड के महानायक शहीद राम प्रसाद ?बिस्मिल? की आज 91वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। वहीं आज ही के दिन रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान को भी ब्रिटिश हुकूमत के दौरान फांसी दे दी गई थी। इस मौके पर कई नेताओं ने इन क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी है।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के सपूत पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ और रोशन सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन, देशवासी उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा आज अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हूं। आजादी के इन तीनों परवानों को ब्रिटिश हुकूमत ने काकोरी कांड में षड्यंत्रकारी बनाकर फांसी पर लटका दिया था। इनकी शहादत हमेशा ही राष्ट्र वादियों को प्रेरणा देती रहेगी।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा कि भारत माँ के वीर सपूत, आज़ादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर क्रन्तिकारी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ एवं शहीद रोशन सिंह जी के बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
वहीं दूसरी तरफ आम लोगों ने भी बिस्मिल, अशफाक़उल्लाह खान एवं ठाकुर रोशन सिंह को उनके शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शत शत नमन किया।