तीन तलाख मामले का विरोध कर रही बरेली के आला हजरत खानदान की बहू निदा खान के खिलाफ सोमवार को फतवा जारी कर हुक्?का पानी बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि निदा के खिलाफ यह फतवा दरगाह आला हजरत के दारूल इफ्ता ने जारी किया है। इसमें कहा गया है कि निदा अल्?लाह या खुदा के बनाए कानून का विरोध कर रही हैं। इस कारण उनके खिलाफ फतवा जारी किया जा रहा है।
इतना ही नहीं जारी किए गए इस फतवे में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि निदा अगर बीमार हो जाती हैं तो उनको दवा देने पर भी रोक लगा दी गई है। निदा की मौत पर जनाजे की नमाज पढ़ने और कब्रिस्तान में दफनाने पर भी रोक लगा दी गई है।
निदा खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुझे इस्लाम से खारिज करने वाले होते कौन हैं। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां दो अदालतें एक साथ नहीं चल सकतीं। निदा ने कहा कि जो फतवा जारी किया है वह मान्य ही नहीं है। पहले ये सुप्रीम कोर्ट जाएं और उसकी मान्यता लें। क्योंकि इनके फतवे की मान्यता ही नहीं है।