आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश किया. आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल) और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेताओं का नेतृत्व करते हुए तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास 5, सर्कुलर रोड से लेकर राजभवन तक मार्च किया.
तेस्वी यादव ने राज्यपाल मलिक से मुलाकात कर कहा कि वर्तमान में उनके पास 111 विधायकों का समर्थन पत्र है और अगर उन्हे सरकार बनाने का मौका मिलता तो उनकी पार्टी आसानी से बहुमत साबित कर सकती है. तेस्वी यादव ने ये भी दावा किया है कि एनडीए के कई विधायक उनके संपर्क में है और अगर उन्हे मौका मिलता है तो वे आसानी से बहुमत साबित कर देंगे.
गौरतलब है कि कर्नाटक में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी होने व बहुत साबित करने के तर्ज पर सरकार बनाने का मौका दिया गया है। जिसके बाद विपक्षिय पार्टी ने इसका विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी है। बता दें कि इसी इसी तर्ज पर तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.