उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के मौके पर विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को बेहतरीन तोहफा दिया है। यूपी सरकार ने विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को सातवां वेतनमान दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यूपी के सभी शिक्षकों को 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। इसके लिए 921 करोड़ रुपये का बजट सरकार देगी।
बता दें कि मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक के दौरान 12 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। जिसके तहत सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय के निर्माणाधीन कार्य के लिए 2236.61 लाख रुपये (जी.एस.टी. नियमानुसार देय) की पुनरीक्षित लागत को भी मंजूरी दे दी है
बताया जा रहा है कि यूपी सरकार के फैसले से शिक्षकों के वेतन में 15 हजार से लेकर 35 हजार तक की बढ़ोतरी हो सकती है। सातवें वेतनमान से करीब 20 हजार शिक्षकों को फायदा मिलेगा और इसके लिए सरकार ने अनुपूरक बजट में 921 करोड़ का इंतजाम किया है।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहना कि सरकार राज्य में अच्छी शिक्षा चाहती है। इसके लिए हर तरह के प्रयास किए जाएंगे। परीक्षा के दौरान होने वाली कमियों पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। इतना ही योगी ने कहा है कि शिक्षक दिवस के मौके पर 41 556 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।