आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर टीडीपी कोटे से केंद्र सरकार में शामिल नागरिक विमानंन मेंत्री अशोक गजपतीराजू ताथा विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री राज्य मंत्री वाई एस चौधरी ने कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने इस्तीफे सौप दिए। गौरतलब है कि इन दोनों के इस्तीफे का ऐलान बुधवार को हुआ था और गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा सौंपा था।
हालांकि इस फैसले के बाद टीडीपी का कहना है कि वो एनडीए में बनी रहेगी। इससे पहले आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने के विवाद को लेकर राज्य के मुख्य मंत्री और तेलगू पार्टी के प्रमुख एन चद्र बाबू नाईडू से पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मगर दोनों के बीच सहमति नहीं बनी. इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल टीडीपी के दोनों मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्य प्रधानमंत्री खुद देखेंगे. इसकी जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई।