तमिलनाडु सरकार ने सचिवालय के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। इसके तहत अब यहां काम करने वाली महिलाओं को साड़ी या सलवार कमीज में दफ्तर आना अनिवार्य होगा। वहीं पुरुषों को फॉर्मल पैंट- शर्ट में ऑफिस आना होगा। राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि पारंपरिक परिधान (धोती) में ऑफिस आने की छूट नहीं होगी।
इताना ही नहीं राज्य सरकार ने अपने आदेश में अब कोर्ट में भी किसी भी मामले में पेश होने के दौरान भी अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। इस आदेश को उचित ठहराते हुए एक अधिकारी ने कहा, 'युवाओं का एक बड़ा तबका है जो जींस और टीशर्ट को अधिक तरजीह देते हैं, पर यह कई मौकों पर सही नहीं होता। सचिवालय में फॉर्मल पहनावे से एक बेहतर माहौल बनेगा और यहां आने वाले लोग भी इसे पसंद करेंगे।
सरकार द्वारा लिए गए इस फासले पर कुछ कर्मचारियों ने आपत्ति भी जताई है कर्मचारियों का कहना है कि, 'जब चुने हुए प्रतिनिधि (नेता) पारंपरिक परिधान में यहां आ सकते हैं तो फिर हम क्यों नहीं।'