विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को दिवाली के मौके पर पाकिस्तान में गंभिर रुप से बीमार लोगों को मेडिकल वीजा का तोहफा दिया है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि दिवाली के शुभ अवसर पर भारत सभी ऐसे लंबित मामलों में मेडिकल वीजा देगा, जिनमें वीजा देना जायज है। उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से किए गए ऐसे अनुरोधों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यह टिप्पणी की।
इससे पहले पाकिस्तान से कई लोगों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मेडिकल वीजा की गुहार लगाई थी। हाल ही में एक महिला ने ट्वीटर पर ही सुषमा स्वराज से मेडिकल मदद मांगते हुए लिखा था, ?मैडम मेरे पिता पहले से दिल्ली में हैं और लीवर का इलाज करा रहे हैं। मैं उनकी देखभाल के लिए आना चाहती हूं। मेरा भाई वहां से वापस आएगा। कृपया हमें वीजा दें।
मानविय सदभाव को जारी रखते हुए सुषमा स्वराज इस्लामाबाद में भारतीय उच्च आयोग के तहत एक पाकिस्तानी बच्चे को भारत में इलाज के लिए वीजा जारी करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही अन्य पाकिस्तानी महिला के लिए भी मेडिकल वीजा मंजूर किया गया है।