हर साल दिवाली आने से पहले गुजरात के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया चर्चाओं में रहते हैं जो इस बार फिर से सुर्खियों में हैं। सावजी ढोलकिया इस बार अपने 600 कर्मचारियों को कार गिफ्ट करेंगे। वहीं सूत्रों की माने तो अन्य सैकड़ों कर्मचारियों को घर और ज्वैलरी भी गिफ्त की जाएगी।
बता दें कि इसी साल अगस्त में 25 साल से कंपनी में काम कर रहे तीन कर्मचारियों को उपहार के तौर पर मर्सिडीज कार दी गई थी। इस कार की कीमत एक करोड़ रुपए थी। ये उपपहार कर्मचारियों को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों दिया गया था।
आपको बता दें कि सावजी भाई ढोलकिया की कंपनी का सालाना टर्न ओवर 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है और इस कंपनी में लगभग 8 हजार से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इस बारे में सावजी भाई ढोलकिया का कहना है कि कर्मचारियों की मेहनत और उनके लगन की वजह से ही उनकी कंपनी आज इस मुकाम तक पहुंच पाई है। इसलिए उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। कर्मचारियों के लिए कुछ करने से जो खुशी मिलती है उसकी कोई सीमा नहीं है।