राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला मामलों में जमानत अर्जी दी थी। जिस पर कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए २ सप्ताह तक जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई २९ मार्च को होगी। लालू प्रसाद यादव ने मेडिकल ग्राउंड पर अपनी जमानत मांगी है। झारखंड हाईकोर्ट ने बीते १० जनवरी को मेडिकल ग्राउंड पर उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने झारखंड उच्च न्यायालय के जमानत ना देने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जिसपर गुरुवार को सुनवाई हुई।
लालू यादव ने अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि वे ७१ साल के हो गए हैं। बीमार हैं। वैसे लालू यादव की जमानत याचिका को आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका हो सकती है। हालांकि कोर्ट ने पहले ही भ्रष्?टाचार और गंभीर अपराधों के आधार पर दागी नेताओं को चुनाव लड़ने से रोक दिया है।