सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर जम्मू कश्मीर की अनुच्छेद 35 ए की वैधता को लेकर सुनवाई की तारीख को अगले साल जनवरी तक बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने ये हवाला दिया है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए इस मामले की सुनवाई को आगे बढ़ाया गया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सितंबर के अंत में पंचायत चुनाव होने है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से यहां कानून व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
वहीं आज जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है। कश्मीर में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। वहीं श्रीनगर में अलगाववादियों का बंद है। जिसको लेकर सेना हाई अलर्ट पर है। घाटी के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन को लेकर सेना तैयार है।
और ये भी पढ़े : क्या है अनुच्छेद 35-ए
जाने क्यों हो रही है अनुच्छेद 35ए को ख्तम करने की मांग -
अनुच्छेद 35ए के खत्म करने के दो कारण बताए जाते हैं। पहला यह है कि इसे संसद से कानून बनाकर लागू नहीं किया गया और वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान से बटवारे के बाद कश्मीर में रह रहे लोगों को अभी तक नागरिकता नहीं मिली है। वहीं राज्य के लोगों को डर है कि अगर इसे खत्म कर दिया गया तो राज्य में कोई भी कहीं से भी आकर बस सकता है।