लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रांची में चार दिवसीय ?लोकमंथन? कार्यक्रम के आखरी दिन आयोजित एक कार्यक्रम में आरक्षण को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर जी ने खुद कहा था कि आरक्षण की जरूरत महज 10 सालों के लिए है। उन्होंने 10 साल के भीतर समतामूलक समाज की कल्पना की थी। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। अब भी हम हर 10 साल पर इसे अगले 10 वर्षों के लिए बढ़ा देते हैं।
एक बार तो इसे 20 साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया, आखिर ऐसा कब तक चलेगा. इसे आगे बढ़ाते रहने के पीछे क्या सोच है? उन्होंने कहा, "हमारे लिए सभी धर्म समान हैं। उन्होंने बीआर आंबेडकर के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान करते हुए कहा, "जब तक हम देशभक्ति की भावना को नहीं बढ़ायेंगे तब तक देश का विकास संभव नहीं है."
सुमित्रा महाजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण मिलने से समाज को क्या फायदा हुआ ? सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह जानना जरूरी है कि क्या शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण को जारी रखने से देश में समृद्धि आएगी? इस कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं के विषय पर भी चर्चा करते हुए कहा कि ??महिलाओं के सम्मान का बड़ा महत्व है। महिलाएं समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है और उनके बगैर समाज आगे नहीं बढ़ेगा।??