शनिवार को श्रीदेवी की मौत ने सनसनी मचा दी उनकी मौत को लेकर सिनेमाजगत ही नहीं बल्कि मीडिया और राजनीति में भी उथल पुथल मची हुई है।
जहां एक तरफ फैंस और परिवार को उनके पार्थिव शरीर का इंतजार है वहीं उनकी मौत पर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह का कहना है कि श्रीदेवी कभी शराब नहीं पीती थीं जबकि दुबई के डॉक्टरों द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में उनके शरीर में अल्कोहल के अंश मिलने की बात कही गई है। साथ ही उनकी मौत का कारण गलती से डूबना बताया गया है।
वहीं इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने भी चौकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने श्रीदेवी की मौत के बारे में कहा कि मेरी राय में ये मौत नहीं बल्कि हत्या है। स्वामी ने मीडिया में आ रही ख़बरों पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि श्री देवी हार्ड लिकर नहीं लेती थी, फिर वह कैसे उनके शरीर में चला गया? सीसीटीवी को क्या हुआ? डॉक्टर्स अचानक से मीडिया के सामने आए और कहा कि उनकी मौत दिल की धड़कनें रुकने से हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि सिनेमा एक्ट्रेस और दाऊद के जो रिश्ते हैं, नाजायज रिश्ते हैं उस पर हमें थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा।