मध्य प्रदेश के चुरहट में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रथ पर हमला किया गया। रविवार को रात करीब 9 बजे शिवराज सिंह चौहान चुरहट में जनता को संबोधित कर रहे थे। तभी इस दौरान उनके रथ पर पत्थराव होने लगा। इस घटना में किसी को भी चोट तो नहीं लगी, लेकिन सीएम के रथ के शीशे जरूर चटक गए। रथ पर किए गए पथराव को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। हालांकि बीजेपी ने इस हमला का जिम्मेदारी कांग्रेस को ठहराया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना के बाद कांग्रस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह यहां जनसैलाब स्वागत के लिए उमड़ा है, उससे कांग्रेस बौखला गई है। मैं किसी से घबराने वाला नहीं हूं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि छुपकर पत्थर फेंकने वाले राहुल सिंह यानी अजय भैया अगर ताकत है तो सामने मुकाबला करो। मैं तो शरीर से बहुत कमजोर हूं। लेकिन तुम्हारी हरकतों से रत्तीभर डरने वाला नहीं हूं।
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा चुरहट विधानसभा क्षेत्र में शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर किया गया पथराव कायराना हरकत है। सभ्य समाज में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जनता इस कायरता का करारा जवाब कांग्रेस को देगी?।