तमिलनाडु : तूतीकोरिन में स्टरलाइट तांबा खनन उद्योग के खिलाफ स्थानीय लोगों पिछले कई महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थें मंगलवार को इस प्रदर्शन का 100वां दिन था।पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इसका विरोध हो रहा है। खबरों के मुताबिक यहां के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण के कारण यहां का ग्राउंड वॉटर भी प्रदूषित हो रहा है। इलाके में पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री के प्रदूषण के कारण सेहत से जुड़ी गंभीर समस्या का संकट खड़ा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई जबकि इस हादसे में करीब 95 लोगों घायल बताए जा रहे है। तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने प्रदर्शन में मारे गए मृतकों के परिजनों को 10 लाख, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 3 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। सरकार ने इस हादसे में मारे गए परिजन के सदस्य को नौकरी भी दने का वादा किया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।
इस कारण पुलिस ने किया लोगों पर लाठी चार्ज -
पुलिस ने बताया कि करीब 5000 प्रदर्शनकारी स्थानीय चर्च के निकट एकत्र हो गए और जब उन्हें संयंत्र तक मार्च करने की अनुमति नहीं दी गई तो उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने पर जोर दिया। इस बात पर प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच पहले धक्का मुक्की हुई और बाद में इसने हिंसा का रूप ले लिया।