गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अब हमारे बीच नहीं हैं। रविवार शाम ६३ वर्षीय पर्रिकर ने आखिरी सांस ली। वो लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। आज शाम पांच बजे उनका अंतिम संस्कार गोवा में ही किया जाएगा। फिलहाल बीजेपी मुख्यालय में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे है। वहीं पीएम मोदी भी उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली से गोवा के लिए रवाना हो चुके है।
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद केंद्र सरकार ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। वहीं गोवा में सात दिन के शोक का ऐलान किया गया है। गोवा में आज सभी सरकारी दफ्कर बंद हैं। इतना ही नहीं गोवा में स्कूल और कॉलेद भी इस दौरान बंद रहेंगे।
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की बारहवीं की परीक्षा २७ मार्च को होगी। दऱअसल गोवा में १८ से २४ मार्च तक राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि सोमवार को होने वाली बैंकिंग, कंप्यूटर साइंस, लॉजिक और को-ऑपरेशन की परीक्षा का आयोजन अब २७ मार्च को होगा।