देश में इस वक्?त मैग्?नेटिक स्?ट्राइप और ईवीएम चिप वाले दो तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड चलन में हैं। लेकिन अब मैग्?नेटिक स्?ट्राइप वाले एटीएम को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। मैग्?नेटिक स्?ट्राइप कार्ड पुरानी टेक्?नोलॉजी है, और इस तरह के कार्ड बनना बंद हो चुके हैं। इसकी वजह है इनका कम सिक्?यो?र होना है। इसीलिए ईवीएम चिप कार्ड को ईजाद किया गया। यहीं कारण है कि अब सभी कार्ड चिप वाले ही होते हैं।
मैग्?नेटिक स्?ट्राइप वाले एटीएम को ईवीएम चिप वाले एटीएम में बदलने की जानकारी एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए आधिकारिक तौर पर दी है। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों से इसे जल्?द से जल्?द बदलने की अपिल की है। आपकों बता दें कि बैंकों द्वारा की जा रही इस अपील की वजह है आरबीआई का ऑर्डर, जिसकी डेडलाइन दिसंबर 2018 है।
मैगस्ट्र?िप डेबिट कार्ड की पहचान-
मैगनेट?िक स्ट्र?िप को मैगस्ट्रि?प कार्ड अथवा स्वाइप कार्ड भी कहा जाता है. इसे मैगनेट?िक रीडिंग हेड के सामने रखकर स्वाइप किया जाता है। इसकी पहचान आप कार्ड के पीछे मैगनेटिक स्ट्र?िप के जरिये कर सकते हैं।
ईवीएम कार्ड की पहचान
ईवीएम कार्ड अथवा स्मार्ट पेंमेंट कार्ड होते हैं। इन्हें चिप कार्ड और आईसी कार्ड भी कहा जाता है। यह मैगनेटिक स्ट्र?िप की बजाय इंटीग्रेटेड सर्किट्स में इंफोर्मेशन स्टोर करता है। इसकी पहचान आप कार्ड के फ्रंट पर लगे चिप से कर सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)