कर्मचारी चयन आयोग (एस.एस.सी) मल्टी टास्किंग स्टाफ (एम.टी.एस) परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना आयोग द्वारा जारी की गई है। इस सूचना के तहत अब अभ्यार्थियों को एग्जाम के दौरान एक फोटो आईडी अपने साथ लाना होगा। इसके साथ ही फोटो आईडी में अभ्यार्थी की जन्म तिथि लिखी होनी चाहिए।
एस.एस.सी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आई.डी प्रूफ में जन्म तिथि नहीं है तो अपने साथ कोई ऐसा डॉक्यूमेंट्स ले जाए जिसमें जन्म की तारीख लिखी हो। अन्यथा परीक्षा केंद्र में अभ्यार्थी को प्रवेश पाने में दिक्कत आ सकती है। यही नहीं, यदि नामांकन वाले प्रमाण पत्र और आईडी प्रूफ की जन्म की तारीख में अंतर आ जाता है तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए अभ्यर्थी इस बात का भी ख्याल रखें। एसएससी ने यह नोटिस अपने वेबसाइट पर भी जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इसे देख सकते हैं।
बता दें कि एस.एस.सी एम.टी.एस (SSC MTS ) की परीक्षा दो अगस्त से शुरू होेने जा रही है। ये परीक्षा २२ अगस्त तक चलेगी। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और ९० मिनट तक चलेगी। कुल तीन शिफ्टों में परीक्षा होनी है। पहला शिफ्ट नौ से १०.३० तक चलेगा तो वहीं दूसरा शिफ्ट१२.३०। से २ बजे तक रहेगा और तीसरा शिफ्ट चार से ५.३० बजे तक चलेगा। परीक्षा से डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू होगा।