कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रान्सलेशन और हिंदी प्रध्यापक सहित अन्य पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन जारी कर दिए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशयल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एस.एस.सी (SSC) जूनियर हिंदी ट्रान्सलेशन और हिंदी प्रध्यापक सहित अन्य पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख २६ सितंबर २०१९ है। बता दें कि २६ सितंबर के बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म मान्य नहीं होगा।
योग्यता- कर्मचारी चयन आयोग के हिंदी प्राध्यपक पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा- कर्मचारी चयन आयोग के हिंदी प्राध्यपक पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु ३० वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यहां करें आवेदन- कर्मचारी चयन आयोग के हिंदी प्राध्यपक पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट: www.ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
एस.एस.सी जे.एच.टी की महत्वपूर्ण तिथियां
? एसएससी जेएचटी के लिए ऑनलाइन आवेदन २७ अगस्त से भरे जा रहे हैं।
? एसएससी जेएचटी के लिए ऑऩलाइन आवेदन की आखिरी तारीख २६ सितंबर २०१९ है।
? एसएससी जेएचटी ऑनलाइऩ रजिस्ट्रेशन की फीस जमा करने की आखिरी तारीख २८ सितंबर २०१९ है।
? एसएससी जेएचटी ऑफलाइन चलान बनवाने की आखिरी तारीख २८ सितंबर है।
? एसएससी जेएचटी सीबीटी पेपर-१ एग्जाम २६ नवंबर को आयोजित किया जाएगा।