एसएससी - कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) २०१७ में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।दरअसल एसएससी सीजीएल परीक्षा २०१७ के नतीजों को सुप्रीम कोर्ट ने जारी करने का आदेश दे दिया है। पेपर लीक मामले को लेकर ३१ अगस्त २०१८ को सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट को जारी किए जाने पर रोक लगा दी थी। जिसे अब हटा दिया गाया है।
एसएससी (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) रिजल्ट की घोषणा पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- ", एसएससी परीक्षा की जो प्रक्रिया हुई थी उसमें गड़बड़ी नजर आ रही है। जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है। कोर्ट ने ये भी साफ कह दिया है कि परीक्षा घोटाले में जिन लोगों को लाभ हुआ है उन्हें किसी भी तरह का फायदा और नौकरी देने की अनुमति नहीं मिलेगी।
वहीं आपको बता दें, एसएससी की (सीजीएल)- २०१७ और सीएचएसएल की परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। हालांकि अभी परीक्षा के परिणाम की कोई तारीख जारी नहीं की गई है।
गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से साल २०१७ में कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के टियर-२ का आयोजन करवाया गया था जिसमें छात्रों ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और आंसर की सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो जाने के बाद प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। छात्रों ने दो महीने तक दिल्ली स्थित कर्मचारी चयन आयोग की बिल्डिंग के सामने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। बता दें कि क्राइम ब्रांच ने एसएससी पेपर लीक मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। जिसके बाद कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के टियर-२ के रिजल्ट घोषित किए जाने पर रोक लगा दी गई थी।