सशस्?त्र सीमा बल (SSB) ने ग्रुप सी में स्पोर्ट कोटा के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। स्पोर्ट्स कोटा में कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) के स्तर पर १५० रिक्त पदों को भरा जाना है। इसके लिए पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग आवेदन कर सकते है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एस.एस.बी/ SSB की आधिकारिक वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया ११ अगस्त को समाप्त होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि १८ अगस्त होगी। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ६९ हजार रुपये तक की सैलेरी दी जाएगी।
पद के लिए योग्यता -
उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा १०वीं पास की हो।
उम्र -
न्यूनतम उम्र १८ साल और अधिकतम उम्र २३ साल होनी चाहिए।
आवेदन फीस
जनरल और ओ.बी.सी / OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस १०० रुपये है वहीं एस.सी/ एस.टी / सर्विसमैन और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है।