श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे गुरुवार को हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय और अंतराष्ट्रीय सहित कई मुद्दे पर चर्चा हुई। इसके साथ ही इस बैठक में विकास कार्यक्रमों का जायजा भी लिया गया।श्रीलंका के भारतीय राजदूत तरणजीत संधू ने उनका स्वागत किया।
भारत और श्री लंका ने आतंकवाद समेत एशिया प्रशांत में सुरक्षा के मसले पर चर्चा की । दोनों देशों के बीच बुनियादी ढ़ाचा और आपसी सहयोग पर सहमती है।
बताया जा रहा है कि सायबर सिक्योरिटी पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा वे भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें कि भारत ने श्रीलंका के हम्बनटोना जिले के मट्टाला हवाई अड्डे पर निवेश में रुचि दिखाई है, तब से दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच ये मुलाकात काफी अहम बताई जा रही है।
वहीं अगर एक बार यह मुलाकात सफल हो जाती है तो यह चीन के खिलाफ नई दिल्ली के लिए श्रीलंका की धरती पर एक रणनीतिक निवेश होगा।