दरअसल Spicejet का विमान संखया SG-७०३जब वाराणसी से मुंबई की ओर आ रहा था, तो रनवे नंबर २७ पर अधिक कीचड़ होने की वजह से लैंडिंग के दौरान इस विमान का पहिया कीचड़ में फंस गया। इस विमान में लगभग १८० पैसेंजर सवार थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
देर रात मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर बड़ा हादसा होने से टल गया। जब Spicejet का विमान वाराणसी से होकर मुंबई पहुंचा तो लैंडिंग के समय एक भयंकर हादसा होने से टल गया। हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। इस घटना के चलते रात १०बजे से ही मुंबई एयरपोर्ट की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इस विमान को अब रनवे से हटाने का काम शुरू हो गया है।