कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट सत्र के दौरान कहा कि उनकी पार्टी आध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का समर्थन करती है और इस मुद्दे पर सभी दलों को एकजुट होना चाहिए।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उजागर करते हुए ट्वीट कर कहा ?कांग्रेस पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग का समर्थन करती है और चाहती है कि पोलावरम परियोजना पर काम को गति मिले और परियोजना जल्द पूरी हो। यह उपयुक्त समय है कि सभी दल इस मुद्दे पर एक हों और इस मांग का समर्थन करें। लोकसभा में तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य इस सप्ताह अपनी इस मांग के समर्थन में हंगामा करते रहे है।
वहीं बजट सत्र के पांचवे दिन नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा देश का बंटवारा कर कांग्रेस ने जो जहर उस समय बोया था देश उसे अब भी झेल रहा है। उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस पीछे ले गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी ने सारी शक्ति एक परिवार को पूजने में लगा दी और सारे संसाधन होने के बाद भी देश के लिये कुछ नहीं सोचा।