गुजरात विधानसभा को लेकर पार्टीयां लगातार रैलीयां कर रही है। बुधवार को राहुल गांधी गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होने सबसे पहले जलाअभिषेक किया। बहरहाल मंदिर से निकलने के बाद राहुल गांधी एक विवाद में फस गए। दरसल राहुल मंदिर में एंट्री करने से पहले जिस रेजिस्टर पर एंट्री किया वो गैर हिंदू था। जिसके बाद विपक्षीय पार्टियों ने सवालों की बोछार करनी शुरु कर दी। इस मामले में भाजपा ने मांग की कि राहुल गांधी अपने धर्म को लेकर स्पष्टीकरण दें।
बहरहाल इस मुद्दे पर सफाई देने के साथ ही कांग्रेस ने साजिश का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने मंदिर के रजिस्टर में हुए उस एंट्री को फर्जी बताते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने साजिश करके मनोज त्यागी का साइन लिया और फिर बाद में उसमें राहुल गांधी का नाम जोड़ दिया। कांग्रेस ने बयान जारी करके कहा है कि रजिस्टर पर साइन की गई जो तस्वीर सामने आई है वो ना तो राहुल गांधी की लिखावट है और ना ही उनका साइन।
वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि सब बीजेपी की साजिश है, रजिस्टर में तो राहुल ने एंट्री की ही नहीं। सुरजेवाला ने राहुल गांधी की तीन तस्वीरें भी जारी की। इनमें से एक में वो अपने पिता राजीव गांधी के अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां जुटाते हुए दिखते हैं। इसमें वो जनेऊ पहने दिख रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा ''मुझे ये कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि राहुल गांधी न केवल हिंदू है बल्कि जनेऊ धारी हैं. देश के लोग देख लें कि एक बेटा जनेऊ धारण कर अपने पिता की अंतिम अस्थियां किस प्रकार से चुनता है.??
हालांकि इस मामले को लेकर कांग्रेस ने स्पष्ट किया की राहुल गांधी जनेऊ धारी हिंदू है। बहरहाल इस विवाद के बाद राहुल ने गुजरात में रैलीयों को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने मोदी सरकार को GST, नोटबंधी, किसानों की समस्याओं के मुद्दे पर घेरा।
बता दें कि राहुल का ये 19वां मंदिर दौरा है और वो अपने मंदिर दौरे को लेकर लगातार बीजेपी के निशाने पर हैं।