उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। खबरों की माने तो मुख्यमंत्री योगी गौरीगंज में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
वहीं नामांकन पत्र भरने से पहले स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, ?उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में कल ११ अप्रैल को अमेठी की जन आकांक्षाओं व अपेक्षाओं की पूर्ति हेतु मैं अपना नामांकन दाखिल करूँगी। आप सभी से निवेदन है की सपरिवार पधार कर मुझे अपना स्नेह व आशीर्वाद प्रदान करें।?
आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से पर्चा भरा हैं। नामांकन करने से पहले राहुल गांधी ने गौरीगंज में रोड शो किया। इस दौरान रोड शो में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे व बेटी भी मौजूद रहे। बता दें कि अमेठी कांग्रेस की परम्परागत सीट मानी जाती है। यहां से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी ४ बार सांसद रहे हैं। राहुल गांधी भी अमेठी से लगातार ३ बार सांसद चुने गए हैं। २००४ में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी। फिर २००९ में और २०१४ में भी अमेठी ने उन्हें ही चुना।