श्री गोविंद सिंह जी महराज के ३५०वें प्रकाशन पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही है। ये समाहरोह २३ दिसंबर से २५ दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर केंद्र सरकार पटना में कटरा बाजार समिति के पास ५० करोड़ रुपये की लागत से बने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के मेमोरियल हॉल की स्थापना करेगी। इस अवसर पर देश-विदेश से यहां आने वाले सिख श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा मुहया कराई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार बेहतर तैयारीयों में जुटी हुई है जिससे यहां आने वालों को कोई परेशानी ना हो सके।
इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए १२ हजार पुलिसकर्मी, ७५ इंस्पेक्टर, दो दर्जन डीएसपी व तीन एसपी को तैनात किया जायेगा। सुरक्षा के लिए यहां ड्रोन भी लगाया गया है। जिससे आस पास की निगरानी को सीसीटीवी कैमरा में कैद किया जा सकेगा।
इस समाहरोह के दौरान सीखों का एक बड़ा तबका देखने को मिलेगा। इस समाहरोह में जलसे का भी प्रबंध किया गया है। सिखों द्वारा आयोजित कई कार्यक्रम को इस समाहरोह में दिखाया जाएगा। यहां कार्यक्रम में भाग लेने वालों व दर्शन करने वालों के लिए टेंट का भी आयोजन किया गया है। यहां आए लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए गेटों की संख्या बढ़ायी गयी है।
लंगर हाॅल में २० लैट्रिन व बाथरूम व दीवान हाॅल के बाहर भी ४० बाथरूम की संख्या ठंड को देखते हुए बढ़ायी गयी है।
लोगों के खान-पान की सुविधा के लिए जगह-जगह पर स्टॉल लगाए गए है। यहां चित्रों की सहायता से गुरु महाराज का जीवन दर्शन प्रदर्शित किया जाएगा।
श्री गोविंद सिंग जी महराज के ३५०वे प्रकाशन पर्व के दौरान प्रभातफेरी तख्त साहिब से बैंड बाजों व भजन-कीर्तन मंडलियों २३ दिसंबर को निकाली जाएंगी। भजन-कीर्तन वाली ये मंडली पटना साहिब स्टेशन व गुरु गोबिंद सिंह पथ होते हुए तख्त साहिब तक आयेगी।
इसके साथ ही इसके अगले दिन २४ दिसंबर को पटना के गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब तक आयेगा। वहीं, गुरुवार को निकलने वाली प्रभातफेरी गुरु गोबिंद सिंह घाट व कंगन घाट का दर्शन कर वापस तख्त साहिब लौटेगी।