जेल में सजा काट रही अन्नाद्रमुक नेता शशिकला को कोर्ट ने बीमार पती से मिलने के लिए पांच दिनों की पैरोल दी है। शशिकला ने कोर्ट से १५ दिनों की पैरोल मांगी थी लेकिन कोर्ट ने उनकी अपिल को खारिज करते हुए पांच दिन की पैरोल याचिका को मंजूर किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने शशिकला को किसी भी राजनीतिक या अन्य सार्वजनिक गतिविधि या पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने की शर्त रखी है।
इस पैरोल के दौरान शशिकला को मीडिया से बातचीत करने पर भी रोक है। शशिकला ने पैरोल की अर्जी पहले दी थी लेकिन कोर्ट ने याचिका को ३ अक्टूबर को खारिज कर दिया था।
बता दें कि शिकला के पति को लीवर और किडनी की प्रतिरोपण के लिए चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।