२३ मार्च ये वो तारीख है जिसे हम शहीद दिवस के रुप में मनाते है आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर देने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। इनकी शहादत को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने आज भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद कर उन्हें नमन किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, ??आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन। भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। जय हिंद!
इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान, चंद्रबाबू नायडू, वसुंधरा राजे और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं ने भी उन्हें याद कर ट्वीट किए है। आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने लिखा, 'शहीद दिवस पर मैं भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद करता हूं। आशा है कि हम लोग वैसा भारत बनाने में कामयाब हों जिसके लिए इन लोगों ने बलिदान दिया।
वहीं अमीत शाह नें ट्वीट कर लिखा -जब देशवासियों के लिए स्वाधीनता और स्वतंत्र राष्ट्र एक स्वपन्न मात्र थे। उस समय भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने अपने बलिदान से न सिर्फ़ समस्त क्रांतिकारियों में एक आदर्श स्थापित किया बल्कि करोड़ों युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्रेरित किया। इन अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन।
वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपने ट्वीट कर लिखा - देश की स्वतंत्रता व स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले आजादी के महानायकों शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी को शहीद दिवस पर कोटि-कोटि नमन। आपका अमर बलिदान अनंतकाल तक देशवासियों को प्रेरणा देने वाला होगा।
गौरतलब है कि २३ मार्च, १९३१ की मध्यरात्रि को अंग्रजों ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फाँसी दे दी थी। उनकी शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।