देश के कई हिस्सों में रविवार शाम तेज आंधी, तूफान व बारिश के कारण कई राज्यों में जान-मान की हानी हुई है। इस प्राकृतिक आपदा का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश में रविवार की शाम आधी तूफान में मरने वाले की संख्या 38 पहुंच चुकी है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की तरफ से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में तेज बारिश और तूफान की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, तेलंगाना में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
बता दें कि पिछले 12 दिनों में आंधी-तूफान की चपेट में आने से 102 लोगों की मौत हुई है। तो वहीं, बड़े पैमाने पर संपत्तियों को भी नुकसान हुआ है।
वहीं तेज आंधी और तूफान को देखते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दुख प्रकट किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों की हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है।पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि देश के कुछ हिस्सों में आंधी के चलते लोगों की मौत की सूचना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिजन को मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।