संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरु होने जा रहा है इस सत्र में विपक्ष बैंकिंग घोटाले, नीरव मोदी सहीत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है. वहीं भाजपा इस मामले में दावा कर चुकी है कि पीएनबी घोटाला उस समय शुरू हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी. वहीं भाजपा की सरकार सत्ता में आने के बाद इस घोटाले को उजागर किया और उसकी सरकार ने तत्परता से कार्रवाई की जिसके चलते धोखाधड़ी सामने आई.
हीरा व्यापारी नीरव मोदी एवं अन्य के 12700 करोड़ रुपये के घोटाले और उसके बाद देश से भाग जाने के बाद सरकार ने आर्थिक अपराधियों को निशाने पर लेने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी है. इस विधेयक में फरार आर्थिक अपराधियों एवं ऋण चूककर्ताओं की संपत्तियों को कुर्क करने का प्रावधान है.
बहरहाल इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच संसद में टकराव होने के आसार हैं. संसद के दोनों सत्रों की बैठक सोमवार से करीब एक माह के अंतराल के बाद शुरू होने जा रही है.
वहीं इस सत्र में सरकार तीन तलाख संबंधी विधेयक को पारित करने पर जोर देगी. बता दें कि भाजपा पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह इस विधेयक को संसद की मंजूरी दिलवायेगी जबकि कांग्रेस एवं वाम सहित अन्य दल इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं.