जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बयान दिया है कि जम्मू कश्मीर की हालत पिछले साल की तुलना में काफी अच्छी है। उन्होंने तो यह भी कहा है कि लोगों ने इस जांच एजेंसी के द्वारा उठाए गए कदमों की खूब सराहना की है। उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है।
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य ने गुरुवार को बयान दिया कि कि जब तक जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से शांति कायम नहीं हो जाती तब तक ऑपरेशन ऑल आउट चलता रहेगा। ऑपरेशन ऑल आउट के जरिए जम्मू कश्मीर में छुपे हुए सारे आतंकवादियों को समाप्त किया जाएगा। इस ऑपरेशन के लिए कई सुरक्षाबलों को छोड़ा गया है। एस पी वैद्य ने कहा कि जम्मू कश्मीर की हालत पिछले साल से काफी बेहतर है।