लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है।लालू राबड़ी परिवार से जुड़ी बेनामी संपत्ति को जब्त करने के लिए आयकर विभाग विभाग ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। आयकर विभाग के प्रथम अपीलीय अथॉरिटी ने शुक्रवार को लालू परिवार से जुड़ी बेनामी संपत्ति और आवामी बैंक के खातों की जब्ती पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है।
उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के दौरान मजदूरों के नाम पर आवामी बैंक में दर्जनों खाते खोलकर लाखों रुपए जमा करा दिए गए थे जिसे आयकर विभाग ने सीज करने का निर्णय लिया है। वहीं बेली रोड और हवाई अड्डा पटना के पास स्थित विशाल मकान जो फेयर ग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है उसे भी जब्त करने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि इस कम्पनी में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बेटी रागिनी और चंदा बतौर डायरेक्टर कार्यरत थे। इनके डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत रहने की अवधि २०१४ से लेकर २०१७ तक थी। इतना ही नहीं यह कंपनी फर्जी थी। आयकर विभाग ने पिछले साल इसे सील किया था।