अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पुराना डेबिड कार्ड इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पुराने डेबिड कार्ड जिसमें मैग्नेटिक स्ट्रिप लगे है। उन्हे बदल कर नई तकनीक वाले ईएमवी (यूरोपे, मास्टरकार्ड और वीज़ा) चिप वाले कार्ड में बदल रहा है। अगर आप मैग्नेटिक स्ट्रिप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते है तो जल्द से जल्द इसे बदल दें। क्यों कि ये पुराने कार्ड 31 दिसंबर 2018 के बाद बंद हो जाएंगे।
घर बैठे ऑनलाइन इस तरह मंगवा सकते है अपना एटीएम कार्ड
? सबसे पहले स्टेट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट www.Onlinesbi.com पर जाएं।
? अपने अकाउंट पर यूज़र आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉग-इन करें।
? ATM card services पर जाएं
? होमपेज पर आपको e-services ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें, जिसके बाद एक मेन्यू खुलेगा।
? इसमें ATM card services पर जाएं और वहां पर Request ATM/Debit Card पर क्लिक करें।
? इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
? अब उस सेविंग्स अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिसके लिए आपको नया एटीएम कार्ड चाहिए।
? उस कार्ड पर आप जो नाम प्रिंट करना चाहते हैं, वह लिखें और किस टाइप का एटीएम कार्ड चाहिए, वह आप ड्रापडाउन मेन्यू से सिलेक्ट करें।
इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद 7 दिनों के अंदर आपको नया एटीएम आपके घर डिलिवर हो जाएगा। इस सर्विस का फायदा सिर्फ सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही उठा सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग के बीना ऐसे करें आवेदन
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप अपनी नजदीक की लोकल ब्रांच में जाकर ईएमवी बेस्ड कार्ड पा सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह लोकल ब्रांच वही हो, जिसमें आपका अकाउंट खुला हो। बैंक में आपको एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा। 7 दिनों के अंदर आपको नया एटीएम कार्ड घर पर डिलिवर हो जाएगा।