लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टी गलैमर का सहारा ले रही है। पार्टी प्रचार के लिए एक तरफ जहां बॉलीवुड के सितारों को राजनीति में शामिल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रोड शो और पार्टी प्रचार के लिए जाने माने चहरों का सहारा लिया जा रहा है।
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने पार्टी के प्रचार के लिए हरियाणा की जानी मानी डांसर और सिंगर सपना चौधरी को शामिल किया लेकिन सपना को पार्टी के लिए प्रचार करना भारी पड़ गया। दरसल सपना चौधरी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्?मीदवार व भोजपुरी स?िंगर मनोज तिवारी के लिए गुरुवार को रोड शो करने पहुंची थीं। इस दौरान चौधरी और भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी एक खुली गाड़ी में सवार होकर प्रचार कर रहे थे। इस दौरान सपना को देखने के लिए भीड़ बेकाबू होने लगी। हालात खराब होने का अंदेशा होने के चलते पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज तक करना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद सपना चौधरी को दूसरी गाड़ी में बिठाकर सुरक्षित निकाला।
बता दें कि सपना मनोज तिवारी के समर्थन में लगातार वोट मांग रही हैं। हालांकि सपना चौधरी को लेकर पहले ये अटकले लगाई जा रही थी की वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकती है लेकिन इन सभी अटकोलों का खंडन करते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि वे पार्टी में शामिल नहीं हो रही है। बता दें कि हरियाणा के रोहतक में जन्?मी सपना चौधरी के लाखों फैंस हैं और वो सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।