संकल्प से सिद्धि २३ सितम्बर २०१७- २०२२ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रसोई गैस(एलपीजी पंचायत) गुजरात में शुरुवात|
प्रधानमंत्री श्री नरेन्दर मोदी द्वारा २३ सितम्बर २०१७ शनिवार २ : ३० बजे गुजरात में एक सकारात्मकपरिवर्तन की शुरुआत की जा रही है | प्रधान मंत्री दवरा रसोई गैस(एलपीजी) पंचायत के प्रति लोगो की जागरूकता को दर्शाता है | इस का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपनि की अध्यक्ष्ता में किया जा रहा है | जिसमें मुख्य अतिथि धर्मेंत्र प्रधान जी जो की केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कौशल विकास और उद्यमिता है |
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के रसोई गैस (एलपीजी) पंचायत के मुख्य आकर्षण कुछ इस प्रकार से है |
सामाजिक परिवर्तन का एक स्रोत रसोई गैस(एलपीजी) है :-
(१) सुरक्षा और योग्यता -सुरक्षित, त्वरित और विश्वसनीय
(२) स्वास्थ्य- धूम्रपान रहित घर पर खाना पकाना
(३) पर्यावरण- वायु प्रदूषण का कटाव और मरुस्थलीकरण को कम करता है
(४)अर्थव्यवस्था का विकास- सस्ती ईंधन की वजह से बेहतर आय अवसर बढ़ जाता है
(५) सशक्तिकरण - जीवन की गुणवत्ता में सुधार
स्थान
२३ सितम्बर २०१७ शनिवार दोपहर २: ३० बजे श्रीमती स.व्. पटेल प्राइमरी विद्यालयइ, सनपुर मोटा, जिला गांधीनगर, गुजरात